

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
ED big action in Mahadev online betting app case
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रायपुर जोनल कार्यालय द्वारा महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग ऐप मामले में आज दिल्ली, मुंबई, इंदौर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई और ओडिशा के संबलपुर सहित कई ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की गई हैं।
इस दौरान ईडी ने कुल 3.29 करोड़ रुपये नकद, कई आपत्तिजनक दस्तावेज, और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जब्त किए हैं। इसके अलावा विभिन्न सिक्योरिटीज, बॉन्ड्स और डीमैट खातों में जमा 573 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को फ्रीज किया गया है।

ईडी की यह कार्रवाई PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट), 2002 के तहत की गई है। बताया जा रहा हैं कि ईडी की यह कार्रवाई ठोस जानकारी के आधार पर की गई। ईडी के अनुसार, तलाशी के दौरान बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़, दस्तावेज़ और बैंकिंग विवरणों से पता चलता है कि यह रैकेट अत्यंत संगठित और तकनीकी रूप से उन्नत था। अवैध कमाई को वैध बनाने के लिए निवेश, संपत्ति खरीद और डीमैट अकाउंट्स का सहारा लिया गया।
ईडी सूत्रों के अनुसार, इस मामले में कई अन्य नामचीन लोगों की संलिप्तता भी सामने आ सकती है। गिरफ्तारियों और संपत्ति की जब्ती की आगे की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि महादेव ऐप के नेटवर्क के खिलाफ केंद्र सरकार और जांच एजेंसियां सख्त कदम उठाने को तैयार हैं, और अवैध सट्टा कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।