

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

ED's big search operation on Mahadev Satta App, simultaneous raids on more than 50 locations, CBI raids on the houses of top IPS officers of Chhattisgarh in advance
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव सट्टा ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली, राजस्थान के जयपुर, पंजाब के चंडीगढ़, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई और ओडिशा के संबलपुर समेत कई शहरों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, 50 से ज़्यादा जगहों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। "इज माई ट्रिप" नामक कंपनी के प्रमोटर निशांत पिट्टी के खिलाफ भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं हरिशंकर टिबरीवाल नामक एक आरोपी देश छोड़कर भाग गया है और वर्तमान में उससे जुड़े ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
दो हफ़्ते पहले सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कई अन्य आरोपियों के खिलाफ महादेव बेटिंग ऐप मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इस जांच के तहत सीबीआई ने 60 से ज़्यादा जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। वहीं यह स्पष्ट होता जा रहा है कि आने वाले में छत्तीसगढ़ के कुछ आईपीएस अधिकारियों और भूपेश बघेल को इस मामले में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।