

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

ED raids 55 locations against Mahadev Satta app
रायपुर: ऑनलाइन सट्टा एप 'महादेव सट्टा एप' के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह से एक बड़ी और सुनियोजित कार्रवाई शुरू की है। ईडी की विशेष टीम ने देशभर के करीब 55 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, चेन्नई और ओडिशा सहित कई राज्यों में ईडी की टीमें सक्रिय हैं। इस छापेमारी में 200 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की विशेष टीमें तैनात की गई हैं, जो सुबह से ही अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं। फिलहाल सभी ठिकानों पर जांच और पूछताछ का दौर जारी है।