

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

ED sends summons to South superstar Mahesh Babu will be questioned in money laundering case
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता महेश बाबू को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। ED ने उन्हें 28 अप्रैल 2025 को हैदराबाद स्थित अपने कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है।
बता दें कि यह मामला हैदराबाद की कुछ रियल एस्टेट कंपनियों से जुड़ा हुआ है जिन पर बड़ी मात्रा में निवेशकों को धोखा देने और काले धन को सफेद करने के आरोप लगे हैं। ये भी मालूम हो, महेश बाबू इस मामले में आरोपित नहीं हैं बल्कि उन्हें एक गवाह के तौर पर बुलाया गया है।
अभिनेता इन रियल एस्टेट कंपनियों के कुछ प्रोजेक्ट्स के ब्रांड एम्बेसडर रह चुके हैं। खासकर “ग्रीन मीडोज़” नामक एक प्रोजेक्ट, जो साई सूर्य डेवलपर्स का था। उसका प्रचार महेश बाबू ने किया था। ED अब यह जानना चाहती है कि उन्होंने किन शर्तों पर इन कंपनियों के साथ काम किया और उन्हें किस तरह की जानकारी थी।
इससे पहले ED ने साई सूर्य डेवलपर्स और सुराणा ग्रुप से जुड़ी कई जगहों पर छापेमारी भी की थी। यह कार्रवाई तेलंगाना पुलिस की एक शिकायत के आधार पर की जा रही है। शिकायत में साई सूर्य डेवलपर्स के मालिक सतीश चंद्र गुप्ता और भग्यनगर प्रॉपर्टीज के डायरेक्टर नरेंद्र सुराणा का नाम भी शामिल है।