

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

EOW will present challan today in CGMSC scam, master mind Shashank Chopra on one day remand.
रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) में हुए 660 करोड़ रुपये के रिएजेंट और उपकरण घोटाले में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले के मास्टर माइंड और दुर्ग के मोक्षित कार्पोरेशन के संचालक शशांक चोपड़ा को शुक्रवार को आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। शनिवार को उसे विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
ईओडब्ल्यू-एसीबी के अधिवक्ता मिथलेश वर्मा ने जानकारी दी कि इस बहुचर्चित घोटाले में चोपड़ा के साथ ही जेल में बंद सीजीएमएससी के महाप्रबंधक वसंत कौशिक, स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अनिल परसाई, शिरौंद्र रावटिया, कमलकांत पाटनवार और दीपक बांधे के खिलाफ आरोप पत्र तैयार कर विशेष अदालत में प्रस्तुत किया गया था। हालांकि दस्तावेजों की कमी के चलते कोर्ट ने आरोप पत्र को शनिवार को दोबारा पेश करने का आदेश दिया।