

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Encounter between security forces and terrorists in Udhampur J&K one soldier martyred
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गुरुवार को सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठेभड़ शुरू हो गई, जिसमें एक जवान शहीद हो गया। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि जंगलों में छिपे आतंकवादियों की गोलीबारी के दौरान सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में उसकी मृत्यु हो गई।
सैन्य अधिकारियों का कहना है कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के बाद गुरुवार को बसंतगढ़, उधमपुर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान शुरू हुआ था।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल 3 संदिग्ध आतंकवादियों आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के स्केच जारी किए थे। बताया जा रहा है कि उस हमले में 5 से 6 आतंकी शामिल हैं, जिन्होंने देवदार के घने जंगलों से निकलकर पर्यटकों पर गोलीबारी की थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों की सूचना और विश्वसनीय सुराग देने वालों को 20 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।