

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Eunuchs created a ruckus in Gondwana Express for not giving tip beat a young man to death
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक दुखद घटना घटी है। यहाँ चलती ट्रेन में किन्नरों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक ने किन्नरों को पैसे देने से मना कर दिया था, जिसके कारण यह घटना हुई। यह मामला 15 मार्च को गोंडवाना एक्सप्रेस में हुआ। इस घटना ने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों और नौकरीपेशा लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है।
जानकरी के अनुसार गंज बासौदा के रहने वाले आदर्श विश्वकर्मा भोपाल में नौकरी करते थे। वह रोजाना ट्रेन से भोपाल जाते थे और वापस आते थे। 15 मार्च को जब वह गोंडवाना एक्सप्रेस से लौट रहे थे, तब सांची के पास कुछ किन्नरों ने उनसे पैसे मांगे। आदर्श ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इस बात पर किन्नरों और आदर्श के बीच झगड़ा हो गया।
झगड़ा इतना बढ़ गया कि किन्नरों ने आदर्श को बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। ट्रेन में मौजूद अन्य यात्री यह सब देखते रहे, लेकिन किसी ने भी आदर्श को बचाने की कोशिश नहीं की। वहीं, सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें किन्नर युवक की पिटाई करते दिख रहे हैं। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है।
विश्वकर्मा समाज ने इस हत्या पर नाराजगी जताई है। समाज ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने ट्रेन में किन्नरों के बख्शीश मांगने पर रोक लगाने की भी मांग की है।
मध्यप्रदेश के विदिशा में किन्नरों का उत्पात : बक्शीश न देने पर की युवक की हत्या, गोंडवाना एक्सप्रेस के हुई घटना #vidisha #CrimeNews #viralvideo #Crime #MP @CMMadhyaPradesh @MPPoliceDeptt @shireesh2002