Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Extreme superstition, woman burnt alive on suspicion of witchcraft, 5 arrested
दिसपुर। देश के कई हिस्से आज भी जादू- टोन के दंश को झेल रहे है। कई बार अन्धविश्वास से जुडी ऐसी घटनाऐ सामने आती है, जो मानवता को शर्मसार कर देती है। कुछ ऐसे ही वाकया असम के सोनितपुर जिले से सामने आया है। यहाँ कुछ ग्रामीणों ने एक महिला को जादू टोन के शक में जिन्दा जलाकर मार डाला। पुलिस ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। वही कुछ अन्य फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।
यह भी पढ़ें - आज होगा विभागों का बंटवारा! मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुलाई कैबिनेट बैठक
जानकारी के अनुसार, असम के सोनितपुर जिले में रहने वाली एक महिला पर लोग जादू टोना करने का शक करते थे। इसी के चलते कुछ ग्रामीणों ने मिलकर उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया।हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद गांव के लोगों ने उसे जलाकर मार डाला। मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
VIDEO | A woman was attacked with sharp weapons and burnt to death on Sunday evening for allegedly practising witchcraft in Assam's Sonitpur district. The victim, an Adivasi woman, was a mother of three children. The police have arrested five persons, all of them residents of…