

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Famous industrialist Bahadur Ali condemned Pahalgam terrorist attack
रायपुर। प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी बहादुर अली ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे "मानवता के खिलाफ वहशियाना हरकत" बताया है। उन्होंने पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा किए गए इस जघन्य हमले को देश की एकता और अखंडता को तोड़ने का कुत्सित प्रयास बताया है।
आईबी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बहादुर अली ने इस हमले में मारे गए 26 निर्दोष पर्यटकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “जो लोग अपने परिवार के साथ कश्मीर की वादियों में सुकून और यादगार पल बिताने आए थे, उनके सपनों को आतंकियों ने बेरहमी से रौंद डाला।”
उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि ऐसे कायराना हमलों के लिए अब सिर्फ निंदा नहीं, बल्कि निर्णायक और कड़ा जवाब जरूरी है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी और सरकार को ऐसा कठोर कदम उठाना चाहिए जो न केवल आतंकियों को, बल्कि उन्हें पनाह देने वाले पाकिस्तान को भी सदा के लिए सबक सिखा दे।
कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद हो रहे विकास को पाकिस्तान बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है और बौखलाहट में बार-बार ऐसी साज़िशें रच रहा है। बहादुर अली ने कहा कि “जम्मू-कश्मीर की आवाम अब शांति और तरक्की चाहती है, आतंक नहीं।”
उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने अब तक उदारता और संयम दिखाया, कई बार बातचीत का रास्ता अपनाया, लेकिन अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को ऐसा जवाब दिया जाए जो वह कभी भूल न सके। बहादुर अली ने जोर देकर कहा कि “अगर पाकिस्तान बालाकोट एयर स्ट्राइक का दर्द भूल गया है, तो अब उससे भी ज्यादा तीखा वार करना होगा, ताकि आतंकवाद की जड़ें पूरी तरह उखड़ जाएं।”