

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Farhan Akhtar's '120 Bahadur' teaser wins hearts, Siddharth Anand praises it: 'It has both heart and bravery'
मुंबई। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘120 बहादुर’ का टीज़र हाल ही में रिलीज़ हुआ, जिसने दर्शकों और फिल्मी दुनिया में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। इस जोश को और बढ़ा दिया है निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने, जिन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म के टीज़र की तारीफ करते हुए इसे दिल को छू लेने वाला बताया।
‘पठान’ और ‘फाइटर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने लिखा, “#120Bahadur के विजुअल्स कमाल के हैं! इसे बनाना वाकई मुश्किल रहा होगा। ये मेरी पसंदीदा कहानी है… इसमें दिल और बहादुरी दोनों ही भरपूर हैं। इसे देखने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूँ। पहले दिन, मैं इसे बैठकर देखूंगा!"
फिल्म में फरहान अख्तर परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित है, जिसमें मेजर शैतान सिंह और उनकी 13 कुमाऊं बटालियन के 120 जवानों ने वीरता की मिसाल पेश की थी। फरहान को बायोपिक फ़िल्मों से खास लगाव है और वह इससे पहले ‘भाग मिल्खा भाग’ में अपने अभिनय से प्रशंसा बटोर चुके हैं।
‘120 बहादुर’ का निर्देशन रज़नीश ‘रेज़ी’ घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में राशी खन्ना भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। टीज़र में दिखाए गए युद्ध दृश्य, भावनात्मक गहराई और देशभक्ति की भावना ने इसे साल की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल कर दिया है।