

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Farhan Akhtar's 120 Bahadur teaser released, actor's military avatar is powerful
मुंबई। पोस्टर के धमाकेदार खुलासे के सिर्फ एक दिन बाद, 120 बहादुर के मेकर्स ने अब वो टीज़र रिलीज़ कर दिया है जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था। यह टीज़र पैमाने, जज़्बात और जोशीली देशभक्ति से भरपूर है। इसमें फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी (पीवीसी) के दमदार किरदार में नज़र आ रहे हैं। पहली झलक ही दिखा देती है कि यह फिल्म हौसले और बलिदान से जुड़ी एक शानदार वॉर एपिक बनने वाली है।
1962 की रेजांग ला की असली बहादुरी से जुड़ी इस कहानी में, टीज़र दिखाता है कि कैसे 120 भारतीय सैनिक हज़ारों दुश्मनों के सामने मजबूती से खड़े रहे और इतिहास बना दिया। इसके बीच गूंजती है एक दमदार लाइन “हम पीछे नहीं हटेंगे!” जो हर सीन में सुनाई देती है और फिल्म की असली भावना को दिखाती है।

मेकर्स ने अपने ऑफ़िशियल सोशल मीडिया हैंडल पर टीज़र शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा:
फरहान अख्तर की दमदार वापसी को दर्शाते हुए, टीज़र में उन्हें एक बिल्कुल अलग गंभीर, सधे हुए और दिल को छू लेने वाले अंदाज़ में दिखाया गया है। मेजर शैतान सिंह के रूप में उनका अभिनय पहले ही अपनी सच्चाई और शांत प्रभाव के लिए सराहना पा रहा है।
लद्दाख, राजस्थान और मुंबई में फिल्माई गई और अब तक के सबसे बड़े पैमाने पर बनाई गई 120 बहादुर युद्ध के मोर्चे को पूरी सच्चाई के साथ फिर से जीवंत करती है। जमी हुई बर्फीली ज़मीन से लेकर युद्धभूमि की खामोशी तक, हर फ्रेम अपने आप में गहराई समेटे हुए है।
राजनीश “रेज़ी” घोष के निर्देशन में बनी और रितेश सिधवानी व फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) तथा अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) के प्रोडक्शन में तैयार 120 बहादुर 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।