

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Female DSP Kalpana Verma accused of love affair and recovery of crores
रायपुर। छत्तीसगढ़ में तैनात महिला डीएसपी कल्पना वर्मा एक बड़े विवाद में घिर गई हैं। रायपुर के एक दंपति ने उन पर प्रेम संबंध का दबाव बनाकर करोड़ों रुपये वसूलने, महंगी संपत्तियाँ अपने नाम कराने और धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं डीएसपी ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
पीड़ित दीपक टंडन का आरोप है कि उनकी मुलाकात वर्ष 2021 में डीएसपी कल्पना वर्मा से हुई, जिसके बाद उनके बीच निजी संबंध बन गए। दावा है कि यह रिश्ता लगभग चार साल चला और इस दौरान कल्पना वर्मा ने अलग-अलग कारणों का हवाला देकर उनसे 2.5 करोड़ रुपये से अधिक वसूले। दीपक के अनुसार, महंगी ज्वेलरी- 12 लाख की हीरा अंगूठी, 10 लाख का ब्रेसलेट, 5-5 लाख की सोने की चेन व टॉप्स- के साथ-साथ महंगे कपड़ों और शॉपिंग पर भी बड़ी रकम खर्च करवाई गई।

दीपक ने यह भी आरोप लगाया कि डीएसपी के दबाव में उन्होंने VIP रोड स्थित एटमॉस्फेरिया होटल डीएसपी के भाई के नाम रजिस्ट्री कराया। उनका कहना है कि इसके लिए भारी रकम चुकाने के बाद भी कल्पना वर्मा ने मात्र 30 लाख लगाकर इसे अपने नाम करा लिया। इसके अलावा, दंपति का आरोप है कि डीएसपी ने दीपक की पत्नी बरखा टंडन की 22 लाख की टोयोटा हाइराइडर कार भी कब्जे में ले ली।
दीपक की पत्नी बरखा टंडन ने आरोप लगाया कि उनके पति देर रात तक डीएसपी से वीडियो कॉल पर बात करते थे, जिसका उन्होंने विरोध भी किया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। बरखा का दावा है कि कल्पना वर्मा ने उनसे 45 लाख रुपये के चेक पर हस्ताक्षर करवाए, जिसे बाद में बैंक खाते से निकाल लिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्होंने विरोध किया तो डीएसपी ने उल्टा पति–पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवा दी।
दंपति का कहना है कि उन्होंने अपने दावों से जुड़े चैट, कॉल रिकॉर्ड और स्क्रीनशॉट पुलिस अधिकारियों को सौंपे हैं।
डीएसपी कल्पना वर्मा ने इन आरोपों को पूरी तरह झूठा और बदनाम करने की कोशिश बताया है। उनका कहना है कि दंपति निजी स्वार्थ और दबाव बनाने के उद्देश्य से यह कहानी गढ़ रहे हैं।
अधिकारियों के अनुसार, मामला अभी प्राथमिक जांच में है। दंपति द्वारा दिए गए दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।