

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Female lawyer assaults client, video goes viral on social media
न्यायधानी बिलासपुर के कुटुंब न्यायालय में गुरुवार दोपहर उसे वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला वकील ने अपने ही क्लाइंट और उसके परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में सामने आया है, जिसमें वकील अपनी महिला फरियादी और एक युवक का कलर पकड़कर बहस करते दिख रही है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित सुमन ठाकुर अपने किसी पारिवारिक प्रकरण के संबंध में कुटुंब न्यायालय पेशी के लिए गई थी। जिनका अपनी वकील लीना अग्रहरी से फीस को लेकर कुछ विवाद हो गया। सुमन ठाकुर का आरोप है कि वकील ने फीस लेने के बावजूद उसका केस लड़ने से मना कर दिया, फरियादी ने जब इसपर आपत्ति जताई तो वकील ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
महिला की और फरियादी के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिस पर साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वकील लीना अग्रहरी न केवल अपनी क्लाइंट सुमन ठाकुर बल्कि उनकी मां सावित्री देवी ठाकुर और भाई के साथ मारपीट करती दिख रही है। वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी बताया कि वकील और क्लाइंट के बीच मारपीट का मामला सामने आया था, पुलिस ने दोनों के बातचीत कराई जिसके बाद दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर दिया।