Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Fengal cyclone effect on Chhattisgarh These districts of the state including the capital will be severely cold temperature in Raipur dropped by so many degrees today
रायपुर। देश के दक्षिण राज्य तमिलनाडू के पास एक साइक्लोन बना है, जिसके प्रभाव से प्रदेश में आ रही उत्तर की ठंडी और शुष्क हवा की दिशा दो दिन बाद बदलने वाली है। इसके कारण प्रदेश में नमी की मात्रा बढ़ने से हल्के बादल भी छाये रहेंगे और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है।
प्रदेश के दक्षिण छत्तीसगढ़ में 29 नवंबर से 1 दिसंबर के मध्य कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी संभावित है। 27 नवंबर को बिलासपुर का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर में रहा। मौसम विभाग रायपुर के अनुसार, आगामी दो दिनों में प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, तत्पश्चात न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने के आसार हैं। रायपुर के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, साइक्लोनिक सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में आने वाली ठंडी, शुष्क हवा की दिशा में दो दिनों में बदलाव होने वाला है, जिससे नमी बढ़ने से आसमान पर हल्के बादल रहेंगे। जिससे राजधानी के तापमान मे 2 से 3 डिग्री गिरावट आयेगी, मतलब ठंड बढ़ने के आसार हैं।
इसें भी पढ़ें:- तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान फेंगल का कहर! आईएमडी इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी