

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Film style robbery in Jabalpur's Small Finance Bank, armed robbers stole gold worth Rs 15 crore from the bank.
जबलपुर। जिले के खतौला थाना क्षेत्र स्थित स्मॉल फाइनेंस बैंक में सोमवार सुबह हुई करोड़ों रुपए की डकैती ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। घटना सुबह करीब 8:50 बजे की है। जब हथियारों से लैस 5 से 6 बदमाशों ने स्मॉल फाइनेंस बैंक पर धावा बोल दिया। केवल 15 मिनट के अंदर डकैतों ने 15 किलो 885 ग्राम सोना और 577000 की नगदी लूटकर फरार हो गए। लूट गए सोने की अनुमानित कीमत 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
करोड़ों रुपए की लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें लुटेरे बैंक में घुसते ही कर्मचारियों को हथियार दिखाकर धमकाते नजर आ रहे हैं। आरोपियों ने पहचान छुपाने के लिए सिर पर हेलमेट पहन रखा था, जबकि कुछ ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। वीडियो में एक लुटेरा कट्टे की नोक पर बैंक के एक अधिकारी से स्ट्रांग रूम खुलवाता दिख रहा है। बैंक के अंदर घुसने के बाद अपराधी कुछ देर तक हो वहां की गतिविधियों का जायजा लेते रहे। बताया जा रहा है इस दिन बैंक में सुरक्षा गार्ड मौजूद ही नहीं था। जिससे बदमाशों को आसानी हुई। पहले उन्होंने हथियार दिखाकर स्टाफ को बंधक बनाया और फिर बड़ी ही योजनाबद्ध तरीके से लूट को अंजाम दिया।
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि डकैत तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और वारदात के बाद अलग-अलग रास्तों से भाग निकले। घटना की सूचना मिलती ही जबलपुर के डीआईजी अतुल सिंह एसपी संपत उपाध्याय व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद जिले में चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई है और आसपास के कटनी, मंडला, डिंडोरी जिलों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी जांच में लगाया गया है।