

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Fire creates havoc in bike warehouse in Korba, 25 bikes burnt to ashesKorbaFire
कोरबा। जिले के बांगो थाना क्षेत्र में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब पोंडी-उपरोड़ा बस स्टैंड के पास स्थित ईश्वर ऑटो पार्ट्स के गोदाम में भीषण आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि गोदाम में रखी 25 बाइक और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पास में मौजूद कचरे में आग लगाई गई थी। वही आग धीरे-धीरे फैलते हुए गोदाम तक पहुंच गई और अचानक तेज लपटों में बदल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही बांगो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही कटघोरा नगर पालिका और एरिकेशन विभाग की दमकल टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा सारा सामान नष्ट हो चुका था।
अचानक लगी इस आग से आसपास के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। यदि किसी शरारती तत्व की भूमिका सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।