

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Firing at Elvish Yadav's house, miscreants fired bullets.
नई दिल्ली। मशहूर यूट्यूब और एक्टर एल्विश यादव के गुरुग्राम के सेक्टर 57 में मौजूद घरपर तड़के करीब 5:30 बजे के आसपास तीन बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध 25 राउंड फायरिंग की है। इलाके में फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया, हालांकि एल्विश यादव उसे वक्त घर पर मौजूद नहीं थे।
बता दे की एल्विश यादव यूट्यूब और सोशल मीडिया पर काफी मशहूर है। फायरिंग की घटना के बाद तुरंत गुरुग्राम पुलिस के बड़े अधिकारी वहां पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। वारदात के समय घर में मौजूद रहने वालों की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस ने पूछताछ की।
बताया जा रहा है कि उनके घर में 20 से 25 राउंड फायरिंग हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस खास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, हालांकि अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई।
एल्विश यादव के पिता ने बताया कि घटना के वक्त एल्विश घर पर नहीं थे। लेकिन बाकी पूरा परिवार मौजूद था। सभी लोग सो रहे थे जब बदमाश फायरिंग कर फरार हो गए।