

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Firing at Kapil Sharma's Canada cafe: Key conspirator arrested, pistol and cartridges recovered
नई दिल्ली। कामेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर फायरिंग की सनसनीखेज घटना में बड़ा खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच ने इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी बंधुमान सिंह सेखों के रूप में हुई है, जो कनाडा में सक्रिय गैंग्स्टर गोल्डी ढिल्लों गैंग का अहम सदस्य है और भारत में भी अपना नेटवर्क संचालित करता रहा है।

कार से मिली चाइनीज पिस्टल और 8 कारतूस
(Kapil Sharma Cafe Firing) क्राइम ब्रांच ने सेखों की कार से एक हाई-एंड चाइनीज पीएक्स-3 पिस्टल और आठ कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने हथियारों की जांच कर सुरक्षा एजेंसियों को रिपोर्ट भेज दी है।
शूटर कनाडा में छिपे होने की आशंका
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि कैप्स कैफे में फायरिंग करने वाले शूटर गुरजोत और दलजोत संभवतः कनाडा में छिपे हैं। सेखों लगातार इनसे संपर्क में था और कनाडा में बैठे गोल्डी ढिल्लों से भी नियमित बातचीत करता था।

पिछले हफ्ते भी हथियार सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान से आ रहे हथियारों की तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को पकड़ा था। इसमें भगोड़े गैंगस्टर सोनू खत्री गिरोह के दो प्रमुख सदस्य मंदीप सिंह और दलविंदर कुमार गिरफ्तार किए गए थे।