

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Five Naxalites surrendered in Narayanpur, there was a reward of Rs 3 lakh on two
नारायणपुर। जिले में नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को नारायणपुर जिले में पांच नक्सलियों ने हथियार और विस्फोटकों के साथ पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में दो इनामी नक्सली भी शामिल हैं, जिन पर कुल 3 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
एसपी प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति और जिले में चल रहे विकास कार्यों के चलते लगातार नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे हैं। पुलिस और प्रशासन द्वारा नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में नए कैंप स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे माओवादी संगठन कमजोर हो रहे हैं।
आत्मसमर्पित नक्सलियों की पहचान:
1. लिमचू वड़दा – जनताना सरकार अध्यक्ष (इनामी 1 लाख रुपये)
2. सुक्कू नुरेटी – डीकेएमएस अध्यक्ष (इनामी 2 लाख रुपये)
3. कृष्णा नुरेटी – मिलिशिया सदस्य
4. लालूराम मण्डावी – जनताना सरकार सदस्य
5. कटियाराम मण्डावी – नक्सल सहयोगी
पुलिस के मुताबिक, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पास से पांच भरमार बंदूकें और चार प्रेशर कुकर बम (IED) बरामद किए गए हैं। सभी को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।
एसपी ने यह भी बताया कि वर्ष 2025 में अब तक कुल 92 नक्सली नारायणपुर जिले में आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जो सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।