

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Big news: Former RAW officer Vikas Yadav on the radar of both Delhi Police and America, know what is the whole matter
रायपुर। पूर्व रॉ (RAW) अधिकारी विकास यादव की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले दिल्ली के एक कारोबारी के अपहरण और जबरन वसूली के मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई, और अब उनका नाम महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट से भी जुड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के एक बिजनेसमैन ने शिकायत दर्ज कराई कि, विकास यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनका अपहरण किया और धमकी दी। ये सब दुबई से चल रहे महादेव बुक रैकेट से जुड़े जलालुद्दीन के कहने पर किया गया। जलालुद्दीन ने हवाला के जरिए यादव को 16 लाख रुपये भी भेजे थे।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि यादव ने उसे डराने के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी इस्तेमाल किया।
जांच में सामने आया है कि, जलालुद्दीन महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का हिस्सा है। ये रैकेट अवैध सट्टेबाजी से काला धन कमाता है और उसे हवाला के जरिए इधर-उधर करता है।
इसके आलावा सिर्फ भारत में ही नहीं, अमेरिका में भी यादव का नाम एक और गंभीर मामले में सामने आया है। अमेरिका ने उन्हें खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में 'मोस्ट वांटेड' घोषित किया है।
दिल्ली पुलिस ने यादव को 18 दिसंबर 2023 को गिरफ्तार किया था। बाद में जलालुद्दीन और एक और आरोपी अब्दुल्ला खान को भी पकड़ा गया। फिलहाल, तीनों आरोपी जमानत पर हैं। पुलिस और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) मिलकर महादेव बुक रैकेट से जुड़े इस मामले की जांच कर रहे हैं।
विकास यादव हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने 2007 में सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के तौर पर नौकरी शुरू की और बाद में वो रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) में शामिल हो गए थे। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि अब वो भारत सरकार के कर्मचारी नहीं हैं।