Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Gariaband SDM official vehicle hit a child the officer driver was drunk
गरियाबंद। देवभोग में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एसडीएम के सरकारी वाहन ने एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले पहली कक्षा के बच्चे को टक्कर मार दी। घटना में बच्चे को शरीर पर कई जगह चोटें आई है। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर देवभोग एसडीएम तुलसी दास मरकाम ड्यूटी पर निकले हुए थे। बस स्टैंड के आगे उनकी गाड़ी पहुंची ही थी की तभी उससे छात्र को टक्कर लग गई। हादसे के बाद वहां मौजूद राहगीरों ने तुरंत घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। जिसके कुछ देर बाद एसडीएम भी अस्पताल पहुंचे।
हादसे के बाद बच्चे के परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला। यादव समाज के अध्यक्ष सुशील यादव भी अस्पताल पहुंचे और देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आरोपी चालक (ड्राइवर) की मेडिकल जांच (एमएलसी) कराने की मांग की है। वहीं देवभोग थाना प्रभारी आरोपी चालक लेखराम ठाकुर के खिलाफ एमएलसी प्रपत्र भरा और डॉक्टर ने जांच में चालक के शरीर से 156 प्वाइंट एल्कोहल की पुष्टि किया। मामले में थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने कहा कि डॉक्टर ने एल्कोहल की पुष्टि किया है। बल्ड यूरीन जांच रिपोर्ट आना बाकी है। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
SDM तुलसी दास के वाहन का 15 दिन के भीतर यह दूसरा हादसा है। 13 नवंबर की रात उनकी निजी वाहन धवलपुर के पास टकरा गई थी। वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन उस दिन नायब तहसीलदार चला रहे थे, एसडीएम बैठे हुए थे।