

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Gujarat Mahisagar bridge accident: 15 people reported dead, many missing; rescue operation underway
नई दिल्ली। गुजरात में वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला एक 45 साल पुराना पुल बुधवार सुबह महिसागर नदी में गिर गया। ये पुल अचानक ही टूट गया, जब इस पर गाड़ियां चल रही थीं। इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, और 4 लोग अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश जारी है।
एनडीआरएफ (NDRF) की टीमों ने आज गुरुवार सुबह दो और शव निकाले, जबकि 13 शव बुधवार को ही मिल गए थे। ये हादसा इतना भयानक था कि, एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई।

जो लोग वहां मौजूद थे, उन्होंने बताया कि, पुल चलते-चलते ही अचानक टूट गया। इससे दो ट्रक, दो कार और एक रिक्शा नदी में गिर गए. एक तेल का टैंकर पुल के टूटे हुए हिस्से पर अटका हुआ था।

ये पुल दक्षिणी गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ता था। इसके टूटने से अब भरूच, सूरत, नवसारी, तापी और वलसाड से सौराष्ट्र जाने में बहुत दिक्कत हो रही है। लोगों को अब अहमदाबाद होकर लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है, जिससे उनका समय और पैसा दोनों ज्यादा लग रहा है।

हादसे के बाद तुरंत ही बचाव अभियान शुरू हो गया। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मिलकर लापता लोगों को ढूंढ रही हैं। गोताखोर नदी में उतरे हुए हैं और गिरे हुए वाहनों को भी निकालने की कोशिश की जा रही है। ये घटना पुराने पुलों की सुरक्षा पर सवाल उठाती है. उम्मीद है कि सरकार इस तरह के हादसों को रोकने के लिए जल्द कदम उठाएगी।

