

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Heat wave in Chhattisgarh: Temperatures cross 44 degrees, Raipur-Durg-Rajnandgaon become 'hotspots', heat wave likely for next two days
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर जारी है। चिलचिलाती धूप के कारण लोगों का दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। साथ ही राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कई इलाकों में लू चलने की संभावना है। वहीं, बस्तर संभाग के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों ने रायपुर में सबसे अधिक तापमान 44.4 डिग्री दर्ज किया है। मौसम विभाग ने गर्मी बढ़ने की संभावना जताई है और अगले 48 घंटों के लिए लू का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है।
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है, हाल ही में मंगलवार, 22 अप्रैल को बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर मिर्च तोड़ते समय एक मजदूर की लू लगने से मौत हो गई। रायपुर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे अगले तीन दिनों तक लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोग छाते और चेहरे को ढककर बाहर निकल रहे हैं। मौसम विभाग ने सरगुजा, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के 11 जिलों में अगले तीन दिनों तक लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।
आज रायपुर में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मंगलवार को रायपुर राज्य का सबसे गर्म शहर रहा, जहां दिन का तापमान 44.4 डिग्री दर्ज किया गया। दिन के समय मौसम लू जैसा रहा, जिसके कारण दोपहर के समय राजधानी के मोहल्लों और बाजारों में सड़कें सुनसान रहीं। जीई रोड पर, जहां आमतौर पर 24 घंटे की अवधि में सवा लाख से अधिक वाहन आते हैं, केवल कुछ ही वाहन देखे गए।