

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Hi-tech cheating exposed in Vyapam exam, female candidate and associate arrested
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित उप अभियंता (सिविल) एवं उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) भर्ती परीक्षा के दौरान बिलासपुर के सरकंडा स्थित परीक्षा केंद्र में हाईटेक नकल का बड़ा मामला सामने आया है। परीक्षार्थी अन्नु सूर्या को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से संगठित नकल करते हुए पकड़ा गया है।
बताया जा रहा है कि, बिलासपुर के सरकंडा स्थित रामदुलारे स्कूल सेंटर में एक अभ्यर्थी ब्रा में डिवाइस लगाकर एग्जाम दिला रही थी। इस दौरान अन्य सहयोगी युवती अनुराधा बाली को एग्जाम सेंटर के बाहर से टैब और वॉकी टॉकी की मदद से उसे उत्तर बता रही थी। खुलासे से बवाल मच गया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल नकल प्रकरण तैयार कर व्यापम को प्रेषित किया और थाना सरकंडा पुलिस को सूचित कर एफआईआर दर्ज कराई गई।