

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Hombale Films created history: The success of the film Mahavtar Narasimha was celebrated for the first time in the temple
मुंबई। क्लीम प्रोडक्शन्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’, जिसे होम्बले फिल्म्स ने प्रस्तुत किया है, बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। देशभर में इसे अपार प्यार मिल रहा है और यह फिल्म हिट से आगे बढ़कर अब रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ लगातार उमड़ रही है, जिससे कलेक्शन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इस सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि होम्बले फिल्म्स भारतीय सिनेमा की असली शक्ति है।
अनोखे अंदाज में मनाया सफलता का जश्न
फिल्म की ऐतिहासिक सफलता का जश्न मेकर्स ने एक अनोखे अंदाज में मनाया। पहली बार किसी फिल्म की सक्सेस मीट मुंबई के जुहू स्थित ISKCON मंदिर में आयोजित की गई। इस मौके पर होम्बले फिल्म्स के को-फाउंडर चालुवे गौड़ा, वितरक अनिल ठडानी, निर्देशक अश्विन कुमार और निर्माता शिल्पा कुमार मौजूद रहे। मेकर्स ने क्लब और पब की जगह आध्यात्मिक माहौल में भगवान के प्रति आभार प्रकट किया।

इस कार्यक्रम के दौरान होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने एक भव्य एनिमेटेड फ्रेंचाइज़ी की आधिकारिक लाइनअप का भी ऐलान किया, जो अगले एक दशक तक भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की कथा को बड़े पर्दे पर पेश करेगी। इस यूनिवर्स की शुरुआत महावतार नरसिम्हा (2025) से हुई है। इसके बाद क्रमशः महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037) रिलीज़ होंगी।
.jpeg)
निर्देशक अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ को शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शन्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। होम्बले फिल्म्स के साथ यह साझेदारी भारतीय माइथोलॉजी को आधुनिक तकनीक, शानदार विजुअल्स और सांस्कृतिक भव्यता के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास है। फिल्म 25 जुलाई 2025 को 3D और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज़ हुई थी।