

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Horrible road accident in Anuppur: Scorpio hit a bike, entered a house and overturned; 5 dead, 3 critical
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। रामनगर थाना क्षेत्र के झिरिया टोला-बेलिया मार्ग पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पहले बाइक से टकराई और फिर अनियंत्रित होकर एक मकान में घुसकर पलट गई। इस भीषण दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो झिरिया टोला से बेलिया की ओर जा रही थी, जब रास्ते में उसने उरतान निवासी बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक ने वाहन भगाने की कोशिश की, लेकिन नेशनल हाईवे-43 पर गाड़ी का नियंत्रण खो बैठा और बेलिया के पास एक घर में घुसकर पलट गया।
ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत
हादसे में स्कॉर्पियो चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में एक बाइक सवार उरतान का निवासी और अन्य चार बेलिया के निवासी बताए जा रहे हैं।
मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही रामनगर और बिजुरी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।