Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Horrible road accident in Dholpur 11 killed 3 seriously injured in bus tempo collision
जयपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में एक स्लीपर कोच बस और टेंपो के बीच हुए भीषण टकराव में 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पांच बच्चे, तीन बच्चियाँ, दो महिलाएँ और एक पुरुष शामिल हैं। यह हादसा बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में एनएच 11बी पर सुनीपुर गांव के निकट हुआ।
हादसे के समय टेंपो में सवार सभी लोग गुमट मोहल्ला, बाड़ी शहर के निवासी थे। वे बरौली गांव में एक भात कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। दुर्घटना में बस की रफ्तार बहुत तेज थी, जिससे टक्कर इतनी भीषण हुई कि आसपास चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद हाइवे से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों की मदद के लिए आगे आकर पुलिस को सूचना दी।
घटनास्थल पर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।