Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Horrific road accident in Kota: School bus fell into ditch, one child died, 50 injured
कोटा। सोमवार दोपहर को राजस्थान के कोटा में एक स्कूल बस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, बस के स्टीयरिंग व्हील में खराबी के कारण ड्राइवर का नियंत्रण खो गया। बस मुख्य सड़क से करीब 10 फीट नीचे गिर गई। यह हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ।
बता दें कि, इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, वहीं 50 अन्य घायल हो गए। इसके अलावा एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बचाया गया। कोटा उत्तर के वार्ड 29 के पूर्व पार्षद लटूर लाल के अनुसार, बस पलटने के तुरंत बाद भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बस स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी।