

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Huge cruelty with innocent bear Villagers tied its hands and legs and beat it very badly
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल क्षेत्र से एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है। जिसमे कुछ आदिवासी ग्रामीण एक भालू को बुरी तरह प्रताड़ित करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक शख्स भालू के कान पकड़ा हुआ है और उसके सिर को इधर- उधर करते हुए हंसता नजर आ रहा है, इसके साथ ही भालू का हाथ और पैर बंधा हुआ है।
इस बीच एक अन्य शख्स आता है और भालू को बहुत बुरी तरह मारता है, वीडियो में भालू के मुंह से खून निकलता हुआ भी दिख रहा है, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि भालू को ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा है। वायरल वीडियो में भालू के दर्द से चीखने पर पास खड़े ग्रामीण खुश होते नजर आ रहे हैं।
वहीं,भालू के मुंह और पंजे को तोड़कर सिर पर वार किया गया है, बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने भालू को तड़पा-तड़पा कर मार दिया है। इस वायरल वीडियो को सुकमा जिले के केरलापाल क्षेत्र के किसी अंदरुनी गांव का बताया जा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में काफी गुस्सा भी दिखाई दे रहा है। जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।