IAS Niharika Barik celebrated Women Day among tribal women
रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारीक सिंह ने ग्रामीण आदिवासी महिलाओं के बीच पहुंचकर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया।
श्रीमती सिंह आज बीजापुर के धुर नक्सली इलाके कोण्डापल्ली पहुँची, इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों, आधार केन्द्रों, राशन दुकानों और जनसुविधाएँ जुड़े केन्द्रों का निरीक्षण किया। साथ ही कोण्डापल्ली में चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायज़ा लिया। महिलाओं से चर्चा के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण, मध्याह्न भोजन और आंगनवाड़ी केन्द्रों में सुविधाओं का फीडबैक भी लिया। श्रीमती सिंह के साथ जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा भी मौजूद रहे ।
उल्लेखनीय है कि कोण्डापल्ली बीजपुर जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर धुर नक्सली इलाक़ा है जहाँ पहले प्रशासन की पहुँच नहीं थी, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद पिछले नवम्बर माह में सीआरपीएफ का कैम्प खुल जाने से प्रशासन की पहुँच हुई है जिसके बाद अधोसंरचना और नागरिक सुविधाओं से जुड़े कामों में तेज़ी आयी है। उप-मुख्यमंत्री और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा जो गृह मंत्री भी हैं उनका और विभागीय प्रमुख सचिव निहारिका सिंह का मुख्य फ़ोकस नक्सली इलाक़ों को संचार, बैंकिंग, जनसुविधाओं और रोज़गार से जोड़ने का का है इसी क्रम में नक्सली इलाक़ों में कैम्प खोलकर विकास कार्य किए जा रहे हैं, गाँवों में एटीएम, स्वास्थ्य केन्द्र, आँगनबाड़ी, स्कूल और राशन दुकानें जैसी सुविधाओं पर ज़ोर दिया जा रहा है।प्रमुख सचिव लगातार नक्सल प्रभावित इलाक़ों का दौरा कर कार्यों का जायज़ा ले रही हैं इसी क्रम में उन्होंने कलेक्टर के साथ कोण्डापल्ली और आसपास के इलाक़ों का दौरा किया तथा ग्रामीण आदिवासी महिलाओं के साथ चर्चा कर वक्त बिताया।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media