Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
IND vs NZ Final Live Score Explosive start for New Zealand Rachin Ravindra batting in T20 style
India vs New Zealand Final LIVE Updates, ICC Champions Trophy 2025: आज रविवार को न्यूजीलैंड और भारत के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल महामुकाबला शुरू हो गया है। मैच से पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी शुरू कर दी है। न्यूजीलैंड अभी दो विकेट के नुकसान पर खेल रही है। टीम के लिए तेज शुरुआत कारने वाले रचिन रवींद्र भी 37 रन बनाकर आउट हो गए है। इससे पहले 8वें ओवर में 57 के स्कोर पर कीवी टीम का पहला विकेट गिरा। वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को LBW आउट किया। वह 23 गेंद में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
बता दें, भारतीय टीम बिना बदलाव के उतरी है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव हुआ है। न्यूजीलैंड की टीम से मैट हेनरी बाहर हुए हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह कीवी टीम से 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की हार का बदला ले और चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे सफल टीम बने। (Live SCORECARD)
73/2(11.4)
भारत प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन:
विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओ'रूर्के, नाथन स्मिथ