

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Important meeting of the Council of Ministers today under the chairmanship of Chief Minister Vishnu Dev Sai
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अध्यक्षता में आज मंत्री परिषद की बैठक होने जा रही है। सीएम की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में खाद्य, शिक्षा, कृषि विभागों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण व बड़े फैसले हो सकते हैं।
यह बैठक विधानसभा के मानसून सत्र से ठीक पहले हो रही है, माना यह भी जा रहा है कि सत्र में को लेकर कुछ प्रस्ताव भी इस बैठक में पास हो सकते हैं।
सूत्रों की माने तो आज होने वाली इस बैठक में आर्थिक विकास, प्रशासनिक बदलाव और सामाजिक योजनाओं से जुड़े प्रस्तावों को भी मंजूरी दी जा सकती है। वहीं कुछ सरकारी नई योजनाएं भी सामने आ सकती हैं, साथ ही पिछली सरकार की नीतियों पर भी चर्चा होने की संभावना है।
बता दें कि इससे पहले 30 जून को मंत्री परिषद की बैठक आयोजित की गई थी। जिस बैठक में कृषि उन्नति योजना, पेंशन भुगतान और पेंशन फंड समेत कई अहम फैसले हुए थे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ को लॉजिस्टिक हब बनाने भंडारण व निर्यात क्षमता को बढ़ाने की योजना को मंजूरी मिली थी।