

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

India-New Zealand T20: India and New Zealand will clash in Raipur tomorrow, both teams will practice at the stadium this evening
रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा रोमांचक मुकाबला कल 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। क्रिकेट प्रेमियों में भारी जोश है और स्टेडियम से लेकर सड़कों तक क्रिकेट का माहौल बन चुका है। दोनों टीमों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और प्रशासन भी मैच के सफल आयोजन को लेकर अलर्ट मोड पर है।
आज दोपहर रायपुर पहुंचेंगी दोनों टीमें
जानकारी के अनुसार, भारतीय और न्यूजीलैंड टीम आज दोपहर करीब 2 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। एयरपोर्ट से खिलाड़ियों को विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बीच लग्जरी बसों के माध्यम से होटलों तक ले जाया जाएगा। भारतीय टीम का ठहराव छेरीखेड़ी स्थित होटल कोर्टयार्ड में रहेगा, जबकि न्यूजीलैंड टीम हयात होटल में ठहरेगी। दोनों होटलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
शाम 5 बजे से स्टेडियम में अभ्यास सत्र
मैच से पहले दोनों टीमें आज शाम 5 बजे से शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी। इस दौरान बल्लेबाज नेट प्रैक्टिस करेंगे, गेंदबाज अपनी लाइन-लेंथ पर काम करेंगे और फील्डिंग यूनिट कैचिंग व ग्राउंड फील्डिंग का अभ्यास करेगी। टीम मैनेजमेंट आखिरी रणनीति को भी अंतिम रूप देगा। वहीं, स्टेडियम में पिच, फ्लड लाइट, ड्रेसिंग रूम और दर्शक दीर्घा की तैयारियों का भी अंतिम निरीक्षण किया जा रहा है।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी जीत के इरादे से
कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त बनाने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी। हालिया मुकाबलों में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है, जिससे घरेलू दर्शकों को जीत की उम्मीद है। युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभवी सितारों का संयोजन टीम की ताकत माना जा रहा है।
वापसी की कोशिश में न्यूजीलैंड टीम
दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। कीवी टीम अपनी मजबूत गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम को कड़ी चुनौती देने की तैयारी में है। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
शाम 7 बजे होगा मुकाबले का आगाज
मैच का शुभारंभ शाम 7 बजे होगा। बड़ी संख्या में दर्शकों के स्टेडियम पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष प्लान तैयार किया है। पार्किंग व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन और एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।