

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

India-New Zealand T20 match to be held in Naya Raipur on January 23, online ticket sales to begin this evening
रायपुर। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टी20 क्रिकेट मैच 23 जनवरी को नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन (सीसीए) के पदाधिकारियों ने रायपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि मैच के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री आज शाम 7 बजे से शुरू की जाएगी।
ऑनलाइन टिकट व्यवस्था पर रहेगी खास नजर
सीसीए अधिकारियों ने बताया कि पिछले अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ऑनलाइन टिकट कुछ ही मिनटों में ‘सोल्ड आउट’ हो गए थे, जिससे कई दर्शक टिकट नहीं खरीद पाए थे। इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि टिकट बिक्री की व्यवस्था को बेहतर बनाया गया है, ताकि अधिक से अधिक दर्शक आसानी से टिकट बुक कर सकें।
क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह
भारत–न्यूज़ीलैंड टी20 मुकाबले को लेकर रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में जबरदस्त उत्साह है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय मानी जा रही है।