

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

JP Nadda attacks Lalu Prasad Yadav in Bihar election rally, calls him 'most corrupt', says double engine government is guaranteeing development
मधुबन। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बीते बुधवार को बिहार चुनाव प्रचार के दौरान लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू परिवार बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार है, जिनके कार्यकाल में राज्य में जंगलराज स्थापित था। नड्डा ने आरोप लगाया कि इस परिवार की “जिंदगी अब जेल और बेल के बीच गुजरेगी।”
पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन स्थित श्रीकृष्ण गोशाला मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, “डबल इंजन की सरकार राज्य और देश के विकास के लिए काम कर रही है। बिहार में एक करोड़ नौकरियों और रोजगार के अवसरों के द्वार खोले जाएंगे। इसके लिए हर जिले में मेगा स्किल सेंटर स्थापित किए जाएंगे।”
उन्होंने कहा कि महिला रोजगार योजना के तहत जीविका दीदियों को 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है, जबकि 14 नवंबर के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी के बैंक खाते में दो-दो लाख रुपये व्यवसाय के लिए जमा कराएंगे, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें।
नड्डा ने लालू शासनकाल की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उस दौर में अपराध और अराजकता चरम पर थी। उन्होंने कहा, “शिल्पी-गौतम हत्याकांड में लालू प्रसाद के लोगों का हाथ था, जिन्हें बाद में छुड़ा लिया गया। सिवान में चंदा बाबू के तीन बेटों को एसिड में डालकर मार दिया गया। शहाबुद्दीन का आतंक पूरे इलाके में फैला हुआ था यही था जंगलराज का चेहरा।”
नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वह “मोदी विरोध में देश का भी विरोध करने लगे हैं।” उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर सेना का अपमान किया। विदेश जाकर वे भारत की छवि खराब करने का काम करते हैं।” जेपी नड्डा के इस भाषण के दौरान मंच पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सभा में भारी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे।