

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Major success in Karregutta operation: 20 Maoists arrested, 8 surrendered
मुलुगु। कररेगुट्टा ऑपरेशन के समाप्त होने के तुरंत बाद, तेलंगाना के मुलुगु जिले में पुलिस ने नक्सल मोर्चे पर एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। वाजेडु, वेंकटापुरम और कन्नईगुड़म थाना क्षेत्रों में चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 20 माओवादियों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए माओवादियों में एक डिवीजनल कमेटी सदस्य (DVC), पाँच एरिया कमेटी मेंबर (ACM) और 14 सक्रिय पार्टी कार्यकर्ता शामिल हैं। यह कार्रवाई माओवादी नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
गिरफ्तार किए गए माओवादियों के कब्जे से 3 इंसास राइफल, 4 एसएलआर, एक .303 राइफल, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और नकदी बरामद की गई है। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई को जिले में माओवादी नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है।
तेलंगाना के मुलुगु जिले में माओवादियों के आत्मसमर्पण की बयार तेज़ होती जा रही है। जिले के पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक डिविजनल कमिटी मेंबर (DVCM), छह प्लाटून सदस्य और एक जनमिलिशिया सदस्य ने हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया। पुलिस ने बताया कि, आत्मसमर्पण करने वालों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आवश्यक सहायता और सहयोग प्रदान किया जाएगा, ताकि वे समाज में सम्मानपूर्वक जीवन शुरू कर सकें।