

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Kidnapping case solved in Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur, girl safe, abducted from Ambikapur
मनेन्द्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 जनवरी की रात अंबिकापुर में एक शोरूम कर्मचारी युवती को घर लौटते समय कार सवार चार युवकों ने जबरन अगवा कर लिया था। घटना के तुरंत बाद डायल 112 पर सूचना दी गई, जिसके बाद जिलेभर में अलर्ट जारी किया गया।
सीसीटीवी से मिला सुराग
जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें संदिग्ध कार नेशनल हाईवे-43 से मनेंद्रगढ़ की ओर जाती हुई दिखाई दी। इसके आधार पर मनेंद्रगढ़ पुलिस को सतर्क किया गया।
नाकाबंदी कर पकड़े गए आरोपी
मनेन्द्रगढ़–चिरमिरी मार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहन को रोका। तलाशी के दौरान कार से अपहृत युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में आरोपी मध्यप्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी सफलता
सरगुजा आईजी के निर्देश और मनेन्द्रगढ़ एसपी रतन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम की सटीक रणनीति से यह कार्रवाई सफल रही। पुलिस ने कहा है कि मामले की गहन जांच जारी है।