

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Korba When the boys demanded their wages the owner gave them electric shocks pulled out their nails and private parts with a plier
कोरबा। राजस्थान से छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में मजदूरी करने गए दो दलित युवकों के साथ अमानवीय बर्ताव का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कानियां और कालियास गांव के निवासी अभिषेक भांबी और विनोद कुमार भांबी को मज़दूरी मांगने पर न केवल निर्वस्त्र किया गया, बल्कि बिजली का करंट लगाकर प्लास से नाखून उखाड़ दिए गए और प्राइवेट पार्ट पर भी चोट पहुंचाई गई। पीड़ितों का कहना है कि यह प्रताड़ना चोरी के झूठे आरोप के बहाने दी गई।
जानकारी के अनुसार घटना 14 अप्रैल की है जब देशभर में अम्बेडकर जयंती मनाई जा रही थी, तब कोरबा के एक गोदाम में इन दलित युवकों को बंद कर क्रूरता से प्रताड़ित किया गया। पिटाई के साथ-साथ प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया गया। इस पूरी घटना का वीडियो आरोपियों ने खुद बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घायल युवक जैसे-तैसे गांव पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी। अभिषेक की हालत इतनी गंभीर है कि वह चलने-फिरने में असमर्थ है। परिजनों ने गुलाबपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन आरोप लगाया कि पुलिस ने शुरू में सुनवाई नहीं की और समझौते का दबाव बनाया।
थाना प्रभारी हनुमान चौधरी ने बताया कि यह मामला दूसरे राज्य से जुड़ा होने के कारण 0 एफआईआर दर्ज की गई है और कोरबा पुलिस को सूचना भेज दी गई है। पीड़ितों को मेडिकल जांच के लिए बुलाया गया है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।