

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Kubereshwar Dham: Chaos in Kanwar Yatra, three devotees die again in Sehore
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले स्थित कुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित कांवड़ यात्रा के दौरान बुधवार को तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इससे एक दिन पहले मंगलवार को भी भगदड़ में दो महिलाओं की जान गई थी। भीड़, गर्मी और अव्यवस्था को मौत की मुख्य वजह माना जा रहा है।
श्रद्धालु 11 किलोमीटर दूर कुबेरेश्वर धाम की ओर निकले
बुधवार को यात्रा की शुरुआत सीवन नदी के तट से हुई थी, जहां से श्रद्धालु 11 किलोमीटर दूर कुबेरेश्वर धाम की ओर निकले। इस दौरान दो श्रद्धालु यात्रा से लौटने के बाद चक्कर खाकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति की जान यात्रा शुरू होने से पहले ही चली गई। मृतकों में छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी 57 वर्षीय दिलीप सिंह भी शामिल हैं।
इसके अलावा हरियाणा और गुजरात से आए श्रद्धालुओं की भी मौत की खबर है। मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित के अनुसार, लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होते हैं, जिनमें कई बीमार भी होते हैं। गर्मी और भीड़ के कारण चक्कर आने की घटनाएं आम हो गई हैं।
2023 में इसी धाम में रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान भगदड़
कांवड़ यात्रा के आयोजक पंडित प्रदीप मिश्रा ने अब तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, 2023 में इसी धाम में रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हुई थी।
उधर, उत्तर प्रदेश के हाथरस में जुलाई 2024 में हुए सत्संग हादसे में 121 लोगों की मौत मामले में कोर्ट ने 11 आरोपियों पर नौ गंभीर धाराओं में आरोप तय किए हैं। अगली सुनवाई 18 अगस्त को होनी है।