Kunal Kamra did not appear despite the summons, police reached Kunal's house
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को सोमवार को खार पुलिस के सामने पेश होना था।हालांकि, वह तय समय पर हाजिर नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने माहिम स्थित उनके घर पहुंचकर उनकी तलाश की।
कुणाल कामरा ने पिछले हफ़्ते एकनाथ शिंदे के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी और उन्हें देशद्रोही बताया था। इस मामले में उनके खिलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई थी। उन्हें बीते सोमवार को खार पुलिस के सामने पेश होना था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। इसके बाद पुलिस की एक टीम उनके ठिकाने की पुष्टि करने के लिए माहिम में उनके आवास पर गई। अधिकारी ने बताया कि, यह दूसरी बार था जब उन्हें तलब किया गया था और वे पेश नहीं हुए।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media