

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Laboratory Attendant Recruitment 2023: Document verification to be held from December 8 to 12, three times the number of candidates called for 430 posts
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 2023 में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों का सत्यापन 8 दिसंबर से 12 दिसंबर तक किया जाएगा। यह प्रक्रिया रायपुर के विज्ञान महाविद्यालय परिसर स्थित क्षेत्रीय अपर संचालक (रूसा) कार्यालय में रोजाना दो पालियों सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी।
430 पदों के लिए तीन गुना अभ्यर्थी दस्तावेज़ सत्यापन में शामिल
(Laboratory Attendant Recruitment 2023) आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग डॉ. संतोष देवांगन ने बताया कि 430 रिक्त पदों के विरुद्ध लगभग 3 गुना यानी 1,586 अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन हेतु बुलाया गया है। इनमें विभिन्न वर्गों के अभ्यर्थी शामिल हैं—
सामान्य वर्ग: 538 (महिला 164, पुरुष 374)
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 190 (महिला 56, पुरुष 134)
अनुसूचित जाति (SC): 159 (महिला 46, पुरुष 113)
अनुसूचित जनजाति (ST): 419 (महिला 123, पुरुष 296)
दिव्यांग वर्ग: 91
भूतपूर्व सैनिक वर्ग: 206
आठ समितियाँ करेंगी सत्यापन
उच्च शिक्षा विभाग ने दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के लिए कुल 8 समितियाँ गठित की हैं। प्रत्येक समिति में प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक और वरिष्ठ अधिकारी नामित किए गए हैं। ये समितियाँ 8 से 12 दिसंबर के बीच चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज़ों की जाँच करेंगी।
ऑनलाइन उपलब्ध निर्देश
इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश उच्च शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट
[www.highereducation.cg.gov.in](http://www.highereducation.cg.gov.in) पर उपलब्ध हैं। भर्ती प्रक्रिया को समयबद्ध और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से यह सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।