Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
MAHAKUMBH 2025: Advisory issued regarding royal bath, protocol section gave important information regarding VIP and VVIP
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 की तैयारियां बीच राज्य सरकार के प्रोटोकॉल अनुभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है। महाकुंभ में भीड़, अव्यवस्था और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए, वीआईपी, वीवीआईपी और अन्य गणमान्य लोगों को मुख्य स्नान पर्व और उसके आसपास के कार्यक्रमों के लिए प्रयागराज आने से बचने की सलाह दी गई है। एडवाइजरी में कहा गया है कि 13 जनवरी को मकर संक्रांति का पहला शाही स्नान होगा, इसके बाद 14 जनवरी को मौनी अमावस्या का दूसरा शाही स्नान, 3 फरवरी को वसंत पंचमी का तीसरा शाही स्नान, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्नान पर्व होगा।
इस दौरान प्रयागराज में महाकुंभ के लिए भारी भीड़ रहेगी। सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम करने पड़ सकते हैं। ऐसे में अगर कोई विशेष या अति विशिष्ट व्यक्ति आता है तो उसकी सुरक्षा और अन्य इंतजाम करने में दिक्कत आ सकती है। एडवाइजरी के जरिए सलाह दी गई है कि 12 से 15 जनवरी , 26 से 31 जनवरी, 2 से 4 फरवरी, 11 से 13 फरवरी और 25 से 27 फरवरी तक प्रयागराज आने से बचें।