Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Mahakumbh 2025: Danger of cyber fraud in Mahakumbh, take these precautions to avoid fake hotels
प्रयागराज। प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने वाला है। 13 जनवरी से भव्य धार्मिक मेला शुरू होगा, जिसमें न केवल साधु-संत बल्कि दुनियाभर से श्रद्धालु आएंगे। इस आयोजन के लिए होटलों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि, इस संबंध में किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है। महाकुंभ की शुरुआत के साथ ही साइबर जालसाज सक्रिय हो गए हैं, जो होटल बुकिंग की आड़ में ठगी कर रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश पुलिस ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे होटल में आरक्षण केवल पंजीकृत वेबसाइटों के माध्यम से ही करें। उन्होंने साइबर घोटालों के बारे में जागरूकता फैलाई है और एक्स पर एक पोस्ट भी किया है। अपने संदेश में, उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि वे महाकुंभ के दौरान आस्था में डूबे रहें, लेकिन साइबर ठगों के झांसे में आने से बचें। केवल अधिकृत वेबसाइटों के माध्यम से ही बुकिंग करना अनिवार्य है, क्योंकि साइबर जालसाज बिना किसी निशान के गायब हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने पंजीकृत वेबसाइटों की एक सूची भी प्रदान की है, जहाँ फ़ोन के माध्यम से सीधे बुकिंग की जा सकती है।
ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें साइबर जालसाज होटल बुकिंग के बहाने लोगों को धोखा दे रहे हैं। इन अपराधियों ने कई जालसाज वेबसाइट बना रखी हैं। इन साइट्स पर क्लिक करने से आपके अकाउंट की जानकारी साइबर स्कैमर्स को मिल जाती है, जिससे आपका पूरा अकाउंट जल्दी से खाली हो जाता है। वहीं इसके अलावा, साइबर जालसाज अक्सर ऑनलाइन नंबरों पर नज़र रखते हैं। जब वे इन नंबरों पर कॉल करते हैं, तो जालसाज जवाब देते हैं और बुकिंग के बहाने भुगतान मांगते हैं। लोग उनके झांसे में आकर भुगतान कर देते हैं। इसके बाद, जब वे लोकेशन पर पहुंचते हैं, तो उन्हें पता चलता है कि होटल में कोई आरक्षण नहीं हुआ है।
हमेशा रजिस्टर्ड वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें। ऑनलाइन होटल सर्च करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि वेबसाइट फर्जी तो नहीं है। कई वेबसाइट एक जैसी लग सकती हैं, इसलिए वेबसाइट की स्पेलिंग को जांचना जरूरी है। होटल पहुंचने के बाद ही भुगतान करें। महाकुंभ के लिए कुछ होटलों को वेरिफाई किया गया है, जिन्हें आप बुक कर सकते हैं।