Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Maha Kumbh's X account suspended, hacking or rule violation! Police engaged in investigation
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के आधिकारिक एक्स अकाउंट को बीते शुक्रवार दोपहर से सस्पेंड कर दिया गया है। एक्स हैंडल से महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारियां हटा दी गई हैं। वहीं महाकुंभ अकाउंट के हैक होने के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि, पुलिस अधिकारियों और मेला प्रशासन से बातचीत में इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
बता दें कि, इस एक्स हैंडल से कुल 14,000 लोग जुड़े हुए हैं, जिस पर काफी सर्च पूछताछ भी हुई है। महाकुंभ की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। यह एक्स हैंडल मेले से जुड़ी सभी जानकारियां साझा कर रहा है। इसके अलावा, महाकुंभ-2025 नाम से कई फर्जी अकाउंट भी सक्रिय हैं। महाकुंभ-2025 नाम से कई अकाउंट की जांच भी हो चुकी है।
इस कुंभ मेले में पहली बार कई तकनीकी नवाचारों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जैसे कि एआई और वाटर ड्रोन। हालांकि, हैकर्स इन तकनीकों के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार अनुबंधित कंपनियों से कहीं ज़्यादा कुशल साबित हो रहे हैं। जब डिजिटल कुंभ मेले की अवधारणा पेश की गई और टेंट और बुकिंग की व्यवस्था पर चर्चा की गई, तो हैकर्स ने पांच नई वेबसाइटों के ज़रिए फ़र्जी आईडी बनाकर स्थिति का फ़ायदा उठाया और लाखों रुपये की चोरी की।
मेला प्रशासन ने बिना किसी प्रचार-प्रसार के महाकुंभ के लिए बुकिंग आईडी लॉन्च कर दी। इस चूक का फ़ायदा हैकर्स को मिला, जो सरकार द्वारा जारी की गई आईडी से मिलती-जुलती आईडी बनाकर श्रद्धालुओं से लाखों रुपए की ठगी करने में सफल रहे।