Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
MP Accident: 4 died, 23 seriously injured in separate accidents
भोपाल। मध्य प्रदेश के तीन जिलों में सड़क हादसों ने हाहाकार मचा दिया है। राजगढ़ में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि शाजापुर में पिकअप और कार की भिड़ंत के बाद दो बाइक भी जोरदार टकराई, जिससे एक बाइक सवार की जान चली गई। देवास के खातेगांव में यात्री बस और कंटेनर के बीच भीषण टक्कर हुई, जिसमें एक की मौत और 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसों ने सड़क सुरक्षा की चिंताएं बढ़ा दी हैं और प्रशासन सतर्क हो गया है।
राजगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला, जब नेवज नदी के पुल पर ओवरटेक की कोशिश में दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शाजापुर निवासी रमेश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे में एक ट्रक टायर से भरा हुआ था, जो चेन्नई से जोधपुर की ओर जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक गैस सिलेंडर लेकर भोपाल की दिशा में बढ़ रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शुजालपुर-आष्टा हाईवे पर देहंडी जोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसे ने सबको दहला दिया। तेज रफ्तार पिकअप और कार की आमने-सामने की टक्कर के बाद पीछे से आ रही दो बाइकें भी नियंत्रण खो बैठीं और आपस में भिड़ गईं। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान प्रेमनगर कॉलोनी निवासी देवेंद्र सेन के रूप में हुई है, जो पेशे से हेयर सैलून चलाते थे। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
देवास के खातेगांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब यात्री बस और कंटेनर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही तीन अलग-अलग थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं, मृतक चालक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
सिंगरौली के बैढन-परसौना मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। टक्कर इतनी भयावह थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक शहर में दूध बेचने जा रहा था। हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश देकर स्थिति को शांत कराया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम हटाया।