Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
MP NEWS: Recognition of Congress MLA Arif Masood's college cancelled, Higher Education Department issued order, know the real reason behind it
भोपाल। भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को तगड़ा झटका लगा है। उनके द्वारा संचालित इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2025-26 के लिए दी गई अंतरिम मान्यता को वापस ले लिया है।
गौरतलब है कि, इस कॉलेज को मई माह में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए अंतरिम मान्यता प्रदान की गई थी, लेकिन न तो जरूरी दस्तावेज समय पर जमा किए गए और न ही निर्धारित शर्तों का पालन हुआ। जब विभाग की टीम ने निरीक्षण किया तो कई खामियां और अनियमितताएं सामने आईं। इन्हीं गंभीर वजहों के आधार पर विभाग ने कॉलेज की मान्यता रद्द करने का कड़ा निर्णय लिया है।
इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि यह प्रकरण फिलहाल हाई कोर्ट में विचाराधीन है। कॉलेज पहले ही दो बार जांच करा चुका है और उसका नवीनीकरण भी हो चुका है। ऐसे में संस्थान की मान्यता रद्द करना न सिर्फ अन्यायपूर्ण है, बल्कि दुर्भाग्यपूर्ण भी है।