

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Mafia Mukhtar Ansari will be laid to rest today post mortem will be conducted in front of family members
लखनऊ। बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की कल रात हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मेडिकल कॉलेज बांदा ने उसकी मौत की पुष्टि की है। इसके बाद से ही यूपी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मऊ, गाजीपुर, और बांदा जिले में धारा 144 लागू है। वहीं मुख्तार अंसारी का पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर उसके घर आने की संभावना है। उसको गाजीपुर के पैतृक कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद रात करीब 12:30 बजे उसके शव को मेडिकल कॉलेज की पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया है। हालांकि रात में उसका पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि मुख्तार के परिजनों के सामने यह प्रक्रिया की जाएगी।
आपको बता दें कि कल देर रात हार्ट अटैक से माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार दोपहर से ही मुख्तार की तबीयत बिगड़ने लगी थी। सूचना मिलते ही जिला अस्पताल के तीन डॉक्टरों की टीम ने पहुंचकर उसकी जांच की थी। गुरुवार को मुख्तार ने सिर्फ खिचड़ी ही खाई थी।
वही मुख्तार अंसारी की मौत पर उसके छोटे बेटे उमर अंसारी ने कहा कि, उसके पिता को खाने में जहर दिया गया है, और उनका इलाज ढंग से नहीं किया गया। यह मौत नहीं, हत्या है। उसने आगे कहा कि लीगल तरीके से जो जांच करवाने के प्रयास होंगे, वह हम करेंगे।