Mahant termed the rhetoric against Congress leaders as condemnable, said- there is no need for those who want to divide the party
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस इलेक्शन कम्पैन कमेटी के चेयरमैन व विधानसभा अध्यक्ष व शक्ति के नव निर्वाचित विधायक डॉ. चरणदास महंत इन दिनों दिल्ली प्रवास पर है। विधानसभा चुनाव 2023 में मिले जनादेश का सम्मान करते हुए प्रदेश भर के मतदाताओं का आभार जताया। डॉ. महंत ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा के खिलाफ दिये गए बयानबाजी की तल्ख लहजे में निंदा की। उन्होंने नाराजगी ब्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की बयानबाजी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें- समीक्षा बैठक के बाद बोलीं कुमारी सैलजा, कहा - हम हार से निराश तो हुए, पर हताश नहीं
डॉ. महंत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को तोड़ने- बांटने व कमजोर करने वालो की अब कांग्रेस में कोई जरूरत नही है। इस तरह के लोगो के खिलाफ अनुशासन का डंडा चलाने की जरूरत है।उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व कुमारी शैलजा व प्रदेश के सह प्रभारियों ने कांग्रेस को एक जुट रखा, बावजूद किसी को अपनी बात रखना है तो पार्टी फोरम में रखे। पार्टी के बाहर बात रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जरूरत है। डॉ. महंत ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस बाबा सहित अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करने वालो को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश CM के नाम का जल्द होगा ऐलान, 11 को होगी भाजपा विधायक दल की बैठक
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media