

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
'Mahavatara Narasimha' joins the 100 crore club, success celebration held in the temple
मुंबई। होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन की बहुप्रतीक्षित एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज़ के बाद से ही दर्शकों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया है। पौराणिक कथाओं पर आधारित इस फिल्म ने न सिर्फ भारतीय सिनेमाघरों में ₹100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार किया, बल्कि यह भारत की अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म भी बन गई है।

सिर्फ बॉक्स ऑफिस ही नहीं, बल्कि फिल्म की सफलता का जश्न मनाने का तरीका भी खास रहा। आमतौर पर जहां फिल्मी पार्टीज़ हाई-प्रोफाइल क्लबों में होती हैं, वहीं ‘महावतार नरसिम्हा’ की टीम ने इस पारंपरिक रवैये को तोड़ते हुए मंदिर में सफलता का उत्सव मनाया। जन्माष्टमी के ठीक पहले हुए इस भावनात्मक आयोजन में फिल्म की टीम ने दिव्य शक्ति के प्रति आभार प्रकट किया, जिसने इस पौराणिक कथा को जन्म देने में प्रेरणा दी।

फिल्म का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है, जबकि इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। होम्बले फिल्म्स, जो कि KGF और कांतारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जानी जाती है, ने इस ग्रैंड प्रोजेक्ट में साझेदारी निभाई है। उनकी यह एनिमेटेड फ्रैंचाइज़ी भारतीय माइथोलॉजी को आधुनिक तकनीक, प्रभावशाली विजुअल्स और 3D एनिमेशन के जरिए प्रस्तुत करती है।

‘महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स’ की यह पहली फिल्म है, जिसमें भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार की कथा को भव्य रूप में दर्शाया गया है। अगले एक दशक में इस यूनिवर्स के अंतर्गत महावतार परशुराम (2027), रघुनंदन (2029), द्वारकाधीश (2031), गोकुलानंद (2033), कल्कि पार्ट 1 (2035), और कल्कि पार्ट 2 (2037) जैसी फिल्मों का निर्माण किया जाएगा।

25 जुलाई 2025 को पांच प्रमुख भारतीय भाषाओं में रिलीज़ हुई ‘महावतार नरसिम्हा’ को आलोचकों और दर्शकों से समान रूप से सराहना मिली है। इसकी कहानी, विजुअल प्रभाव, और धार्मिक गहराई ने इसे सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक अनुभव बना दिया है।

होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस की यह साझेदारी भारतीय सिनेमा में माइथोलॉजी और मॉडर्न एनिमेशन के संगम की एक नई मिसाल पेश कर रही है जहां परंपरा और तकनीक एक साथ मिलकर एक भव्य सिनेमाई चमत्कार को जन्म देते हैं।
