

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Major action by NMC: Shrine Board Medical College's MBBS recognition cancelled, permission for 50 seats withdrawn
Shrine Board Medical College Reasi: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस, जिसे श्राइन बोर्ड मेडिकल कॉलेज के नाम से भी जाना जाता है, पर कड़ा कदम उठाया है। आयोग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए इस मेडिकल कॉलेज की MBBS मान्यता रद्द कर दी है।
NMC द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कॉलेज को पहले दी गई 50 एमबीबीएस सीटों की अनुमति तत्काल प्रभाव से वापस ले ली गई है। इसका अर्थ है कि अब शैक्षणिक सत्र 2025-26 में इस संस्थान में MBBS पाठ्यक्रम में कोई नया दाखिला नहीं हो सकेगा।
सूत्रों के मुताबिक, निरीक्षण और मूल्यांकन के दौरान कॉलेज में शैक्षणिक ढांचे, फैकल्टी की उपलब्धता, अस्पताल की सुविधाओं और आवश्यक मानकों में गंभीर कमियां पाई गई थीं। इन्हीं कमियों के आधार पर NMC ने यह सख्त फैसला लिया है। आयोग का कहना है कि मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता।
इस कार्रवाई के बाद छात्रों और अभिभावकों में चिंता का माहौल है। हालांकि, पहले से अध्ययनरत छात्रों के भविष्य को लेकर NMC की ओर से अलग दिशा-निर्देश जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है, ताकि उनके हित सुरक्षित रह सकें।
वहीं, श्राइन बोर्ड मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि कॉलेज प्रशासन कमियों को दूर कर दोबारा मान्यता के लिए आवेदन कर सकता है।
NMC की इस कार्रवाई को मेडिकल शिक्षा में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।